देहरादून: हिंदुओं का सबसे बड़ा मेला और दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन कुम्भ इस साल हरिद्वार में आयोजित होने जा रहा है. पावन नदी गंगा में आस्था और मोक्ष की डुबकी लगाने लाखों करोड़ों श्रद्धालु और साधु संत हरिद्वार के घाट पर इकट्ठे होंगे। कोविड के बीच मे आस्था निभाने के लिए सरकार की तरफ से दावा किया जा रहा है कि पूरी तरह से कुम्भ स्नान सुरक्षित होगा ,त्रिवेंद्र सरकार में तैयारियां की गई अब CM तीरथ सिंह रावत भी तैयारियां कर रही हैं वही कांग्रेस पार्टी के आरोप है कि सरकार कोरोना के चलते कुम्भ के आयोजन पर लापरवाही बरत रही है। कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी सरकार पर हमला किया।