उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) ने रविवार को लॉन्च किया भारत का पहला सोशल मीडिया ऐप एलिमेंट्स (Elyments)
दिल्ली: भारत में इस समय सोशल मीडिया यूजर्स की बहुत बड़ी संख्या है, लेकिन सोशल मीडिया की मार्केट में ज्यादातर विदेशी कंपनियों का ही एकाधिकार है। इस बीच भारत में 5 जुलाई को देश का पहला ‘सुपर सोशल मीडिया ऐप ऐलीमेंट्स (Elyments) लॉन्च हुआ है।
भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) ने रविवार को भारत का पहला सोशल मीडिया ऐप एलिमेंट्स (Elyments) लॉन्च किया। यूजर्स अब इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। उपराष्ट्रति वेंकैया नायडू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस ऐप को लॉन्च किया। ऐप की लॉन्चिंग के दौरान आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर भी वहा मौजूद रहे।
आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर एलीमेंट्स मोबाइल एप्प का लोकार्पण करने का सुयोग प्राप्त हुआ। आत्म निर्भरता की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम रखने के लिए, इससे शुभ संयोग नहीं हो सकता है। pic.twitter.com/iywId42Zw4
— Vice President of India (@VPSecretariat) July 5, 2020
लाखों लोगों ने कुछ ही घंटों में किया डाउनलोड
ऐप की लॉन्चिंग के कुछ ही घंटों के भीतर लाखों यूजर्स ने इस ऐप को डाउनलोड किया हैं। शुरुआत में यह ऐप भारतीयों के लिए 8 भाषाओं में उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही इसमें ऑडियो-वीडियो कॉलिंग की भी सुविधा भी यूज़र्स को दी जाएगी। इस ऐप का मुख्य उद्देश्य सभी सोशल मीडिया ऐप के फीचर्स को जोड़ कर एक ही ऐप में उपलब्ध करना है।
अक्सर सोशल मीडिया पर यूज़र्स की डाटा प्राइवेसी को लेकर लोग सवाल उठाते रहते हैं। इसलिए इस ऐप में विशेष तौर पर डाटा प्राइवेसी को खास ध्यान रखा गया है।
यूज़र्स को इस ऐप में शानदार फोटोग्राफी के लिए एआर करेक्टर से लेकर इन-बिल्ट फिल्टर्स तक का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इस ऐप में यूज़र्स के डाटा की सुरक्षा के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इस ऐप की खास बात यह है कि यूज़र्स की परमिशन के बिना उनका डाटा किसी थर्ड पार्टी को नहीं दिया जाएगा।
यह भी पढ़े: https://Income Tax Department ने बदले नियम: TDS फॉर्म में अब यह बताना होगा जरूरी