Sunday, April 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशUP में आज रात 8 बजे से 35 घंटे का नाइट कर्फ्यू,...

UP में आज रात 8 बजे से 35 घंटे का नाइट कर्फ्यू, नियम तोड़ने पर लगेगा फाइन

लखनऊ: देश में तेजी से कोरोना वायरस (UP) के मामले बढ़ते जा रहे है। देश के लगभग सभी राज्य इस समय कोरोना की गिरफ्त में हैं। यूपी में कोरोना के बिगड़े हालात को काबू करने के लिए आज रात से योगी सरकार ने नाइट कर्फ्यू (Night Curfew and Lockdown )  लगाने का आदेश जारी किया है। प्रदेश में यह नाइट कर्फ्यू 35 घंटों का रहेगा। सरकार द्वारा नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार और प्रशासन की तरफ से नाइट कर्फ्यू के दौरान कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं। वहीं दूसरी तरफ जरूरी सेवाएं पर पूरी तरह से छूट रहेगी। जरूरी सेवाओं के अतिरिक्त प्रदेश में पंचायत चुनाव के ध्यान में रखते हुए सरकार ने चुनाव से जुड़ी पोलिंग पार्टियों को नाइट कर्फ्यू के दौरान आने जाने की अनुमति दी है।

नाइट कर्फ्यू के दौरान सभी तरह के बाजार और ऑफिस बंद रहेंगे लेकिन मेडिकल जैसी जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। नाइट कर्फ्यू के दौरान अग्निशमन विभाग नगर पंचायत और ग्राम स्तर पर सेनेटाइजेशन के लिए विशेष अभियान चलाएगी।
सरकार ने ऐसे लोगों से निपटने के लिए अब नियमों को सख्त बना दिया है। अब प्रदेश (UP) में अगर कोई बिना मास्क के पाया जाता है तो पहली बार उसे 1000 रुपये का फाइन भरना होगा जब कि दूसरी बार ऐसा करने पर 10000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

 

News Trendz आप से अपील करता है कि सभी कोरोना का टीका (Corona vaccine) ज़रूर लगवाये साथ ही कोविड नियमों का पालन करे।

यह भी पढ़े: https://दिल्ली में एक दिन में 24 हजार से ज्यादा कोरोना केस, CM बोले – जिंदगी बचाने के लिए आगे भी उठाएंगे सख्त कदम

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular