Wednesday, July 2, 2025
Homeदेश/विदेशदिल्ली में एक दिन में 24 हजार से ज्यादा कोरोना केस, CM...

दिल्ली में एक दिन में 24 हजार से ज्यादा कोरोना केस, CM बोले – जिंदगी बचाने के लिए आगे भी उठाएंगे सख्त कदम

दिल्ली: कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। बीते 24 घंटे में राजधानी में 24 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जोकि अबतक के सबसे ज्यादा एक दिन में दर्ज किए गए मामले हैं। दिल्ली सीएम CMअरविंद केजरीवाल ने इस बात की जानकारी दी । उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 24 फीसदी से ज्यादा हो गया है। अस्पतालों में बेड्स बहुत तेजी के साथ भर रहे हैं। हालांकि, राज्य सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि राज्य की स्थिति काफी गंभीर और चिंताजनक है। सीएम CM अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में सीमित संख्या में आईसीयू बेड हैं। ऑक्सीजन और आईसीयू बेड बहुत तेजी से घट रहे हैं। हम बेड क्षमता बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रहे हैं। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा की कोरोना से जनता को बचने के लिए हम आगे सख्त कदम भी उठा सकते है।

News Trendz आप से अपील करता है कि सभी कोरोना का टीका (Corona vaccine) ज़रूर लगवाये साथ ही कोविड नियमों का पालन करे।

यह भी पढ़े: https://Uttarakhand में आज मिले कोरोना के 2757 पॉजिटिव केस, राजधानी देहरादून में बुरा हाल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular