देहरादून: उत्तराखंड Uttarakhand में कोरोना लगातार अपने पांव पसार रहा है। हर जगह हाहाकार मचा है। उत्तराखंड में आज 2757 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दुखद बात ये भी है कि 37 मरीजों की मौत हुई है। आज 802 मरीज ठीक होकर घर गए है। अकेले देहरादून के हाल बुरे हैं। देहरादून में आज 1179 लोग पॉजिटिव मिले हैं।
इसके अलावा हरिद्वार में 617 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। उधम सिंह नगर में 265 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। अब तक उत्तराखंड में कुल121403 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा उत्तराखँड Uttarakhand में अब तक 1856 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है।
News Trendz आप से अपील करता है कि सभी कोरोना का टीका (Corona vaccine) ज़रूर लगवाये साथ ही कोविड नियमों का पालन करे।