Friday, March 14, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशअखिलेश यादव का ट्वीट: कोरोना संक्रमण दिखे तो खुद आये सामने, डॉक्टरों...

अखिलेश यादव का ट्वीट: कोरोना संक्रमण दिखे तो खुद आये सामने, डॉक्टरों का करे सहयोग

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट (tweet) करके कहा, ‘कोरोनाकाल में जिन्हें भी वायरस से पीड़ित होने के लक्षण दिखें उन्हें स्वयं जांच के लिए आगे आना चाहिए व उन डॉक्टरों का सहयोग और सम्मान करना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जो अपना जीवन दांव पर लगाकर आपकी जान बचा रहे हैं उनका सहयोग करें। जबकि सरकार को भी लोगों को डराकर नहीं बल्कि विश्वास में लेकर सभी के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने दूसरे ट्वीट (tweet) में लिखा है, ‘शासन-प्रशासन से अपील है कि वे ‘राशन वितरण’ के मामले में आ रही अनियमितताओं का तुरंत संज्ञान ले और समुचित समाधान दे। ये समय जनता की भूख और धैर्य की परीक्षा लेने का नहीं है इससे पहले अखिलेश ने मुंबई में हजारों लोगों के सड़क पर उतरने और घर लौटने की मांग की घटना पर ट्वीट किया था केंद्र और राज्य सरकार को घेरते हुए उन्होंने यूपी सरकार और केंद्र सरकार के साथ मिलकर दूसरे राज्यों में फंसे यूपी के लोगों को निकालने की मांग की है। यही नहीं केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए यह भी कहा की अगर विदेशों से लोगो को जहाज़ से लाया जा सकते है तो ट्रेनों से लोगो को उनके घर क्यों नहीं पहुंचाया जा सकता है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular