वाराणसी: प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान की 98वीं जयंती समारोह में शामिल होने के लिए मंगलवार दोपहर स्वर्ण महामंदिर पहुंचे। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे। इससे पहले आज उन्होंने वाराणसी में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की।
Addressing the 98th anniversary celebrations of Sadguru Sadafaldeo Vihangam Yog Sansthan. https://t.co/wneEFS9GRE
— Narendra Modi (@narendramodi) December 14, 2021
अपने संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की सराहना करते हुए (PM) मोदी ने कहा कि पुराने की नवीनता को अपनाकर शहर “देश को एक नई दिशा दे रहा है”। उन्होंने कहा कि बनारस के विकास का भी आगंतुकों पर “सकारात्मक प्रभाव” पड़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘2014-15 की तुलना में यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या 2019-20 में दोगुनी हो गई है। 2019-20 के कोरोना काल में अकेले बाबतपुर एयरपोर्ट से 30 लाख से ज्यादा लोग आए और गए हैं।’
यह भी पढ़े: वाराणसी में सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान की 98वीं वर्षगांठ समारोह में PM मोदी शामिल हुए