Saturday, September 23, 2023
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशPM मोदी के आगमन की तैयारियों का सीएम योगी ने लिया जायजा

PM मोदी के आगमन की तैयारियों का सीएम योगी ने लिया जायजा

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)के प्रस्तावित वाराणसी आगमन की तैयारियों का प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने सोमवार शाम मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल, जनसभा स्थल का निरीक्षण कर अब तक की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने करसड़ा स्थित अटल आवासीय विद्यालय, गंजारी में बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का स्थल, जनसभा स्थल, मंच का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर सभी तैयारियां सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने करसड़ा स्थित अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर वहां पर अध्ययनरत बच्चों से स्नेहपूर्वक संवाद किया। मुख्यमंत्री ने बच्चों व उनके परिजनों के संबंध में पूछताछ करते हुए स्कूल में दिये जा रहे शिक्षा व्यवस्था की भी जानकारी ली। उन्होंने बच्चों के रहने, खाने-पीने एवं शिक्षा आदि व्यवस्था के संबंध में बच्चों से विस्तृत जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने बच्चों से स्कूल में रहने के दौरान घर एवं परिजनों की याद आने की भी जानकारी की तथा बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ने का संदेश देकर सिर पर हाथ रखकर जीवन में तरक्की का आशीष भी दिया।

मौके पर मौजूद अधिकारियों एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य को भी मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने शासन की मंशा के अनुरूप बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने क्लास रूम में बच्चों से बातचीत करते हुए उनके पठन-पाठन के बाबत जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने क्लास रूम में लगे डिजिटल साइन बोर्ड पर अंग्रेजी में लिखे शब्दों के बाबत भी बच्चों से पूछताछ कर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा।

कक्षा में निरीक्षण के दौरान साइन बोर्ड पर मुख्यमंत्री (CM Yogi) एक अध्यापक की भूमिका में नजर आ रहे थे। उन्होंने विद्यालय की लाइब्रेरी व विद्यालय की डिजाइन का डेमो को भी देखा। इस दौरान मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने पौधारोपण कर पर्यावरण का भी संदेश दिया। अटल आवासीय विद्यालय के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

गौरतलब हो कि वाराणसी में अटल आवसीय विद्यालय के तहत 80 विद्यार्थियों का एडमिशन कर लिया गया है। अटल आवासीय विद्यालय योजना के तहत गरीब मजदूरों के 6 से 14 साल की उम्र के बच्चों को प्रदेश सरकार की तरफ से प्राथमिक जूनियर हाई स्कूल और माध्यमिक स्कूल की गुणवत्तापरक शिक्षा निःशुल्क प्रदान की जाएगी। वाराणसी के करसड़ा में 66।54 करोड़ रुपए से 12।25 एकड़ में बने अटल आवासीय विद्यालय में शुरू हुई है। स्कूल में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों में 40 छात्र और 40 छात्राएं हैं। इन विद्यार्थियों के लिए शिक्षा और रहने-खाने की सुविधा नि:शुल्क होगी। सरकार की तरफ से बच्चों को खेलकूद एवं मनोरंजन की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

इस दौरान उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, विधायक रोहनिया सुनील पटेल, जिलाधिकारी एस। राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित श्रम विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गंजारी में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम स्थल पर पहुंचकर, यहां पर प्रधानमंत्री की होने वाली जनसभा कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल तक आने जाने के रास्ते को दुरुस्त कराए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

कार्यक्रम स्थल पर आने वाले विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाने व उन्हें वापस गंतव्य तक पहुंचाने जाने की व्यवस्था की भी उन्होंने जानकारी ली। भीषण गर्मी के दृष्टिगत जनसभा स्थल पर हवा, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाने के साथ ही साथ सुरक्षा के भी मुकम्मल इंतजाम करने को कहा। इस दौरान कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने मुख्यमंत्री को अब तक की तैयारी एवं अन्य होने वाले कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।

यह भी पढ़े: सुविधा शुल्क नहीं मिला तो काट दिया बिजली कनेक्शन, एक्सईएन समेत तीन अधिकारी सस्पेंड

Download Android App

RELATED ARTICLES

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित वीडियो एड

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular