Thursday, December 5, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशअवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

मथुरा: उत्तर प्रदेश में मथुरा की कोतवाली पुलिस ने रविवार को आधी रात बाद तिलकनगर कालोनी के एक खंड़हर मकान में छापा मारकर हथियार बनाने की फैक्ट्री (Illegal Arms Factoryका भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने भारी मात्रा में बने, अधबने हथियार और हथियार बनाने का सामान बरामद कर योगेश उर्फ बोना गैंगेस्टर उर्फ मोना (30) को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मारे गए छापे में .315 बोर के चार बने तमंचे विधिवत तथा आधुनिक तरीके से पैक किये गए तथा चार लगभग बने तमंचों के साथ हथियार बनाने का सामान एवं उपकरण बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि अभियुक्त ने इस बात का खुलासा किया है कि वह पहले नशीली चीजों की पुड़िया बेंचता था या फिर चोरी करता था लेकिन चुनाव में हथियारों की भारी खपत होने तथा उनके बेचने से भारी रकम मिलने की उम्मीद के साथ हथियार बनाने का काम शुरू किया है।

एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त योगेश पर 11 मुकदमे हैं तथा उस पर गैंगेस्टर ऐक्ट भी लग चुका है। उन्होंने इस संभावना से इंकार नही किया कि इसमें और लोग भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने हथियार खरीददारों बेंचनेवालों आदि का पता करने का काम शुरू कर दिया है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular