लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (UP) का इलाज सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी होगा। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पतालों में भी कोविड संक्रमित का इलाज किया जाएगा। सरकार की तरफ से लखनऊ के 17 प्राइवेट अस्पतालों की लिस्ट जारी कर दी गई है, जहां इलाज की सुविधा उपलब्ध हैं।
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इन सभी प्राइवेट अस्पतालों में पीपीईटी किट,ऑक्सीजन, रेमेडिसिवर और अन्य दवाइयां उपलब्ध कराने में सहयोग करेगा। यही नहीं यहां भर्ती होने वाले सभी मरीजों की सूचना लखनऊ में स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में उपलब्ध रहेगी। लखनऊ जिलाधिकारी की तरफ से इन सभी प्राइवेट अस्पतालों की लिस्ट जारी की गई है। इन सभी अस्पतालों में कुल 405 बेडों की व्यवस्था है। जिनमें वेंटिलेटर के 45 और ऑक्सीजन के 360 बेड्स मौजूद हैं।
यह भी पढ़े: https://उत्तराखंड में भी लग सकता है वीकेंड कर्फ्यू, CM TSR जल्द जारी कर सकते है आदेश