देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (CM TSR) ने शुक्रवार को सचिवालय में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बढ़ते मामलों पर लापरवाही के लिए सख्ती दिखाने और सभी परीक्षाओं को स्थगित कर ऑनलाइन कक्षाएं करने से जुड़े निर्देश दिए बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते उत्तराखंड में भी वीकेंड कर्फ्यू लगाने की तैयारी है। जल्द ही इसके आदेश जारी हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार शाम सीएम की अध्यक्षता में कोरोना की समीक्षा बैठक में इस पर सहमति बनी है।
कोरोना की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए उत्तराखंड सरकार ने पूरे राज्य में रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया है। इससे पहले अब तक कर्फ्यू केवल देहरादून नगर निगम क्षेत्र में लागू था। 16 अप्रैल यानी आज से पूरे उत्तराखंड में रात 10.30 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। इसके लिए मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने गुरुवार शाम नई एसओपी जारी की थी।
यह भी पढ़े: https://DGP Ashok Kumar की नशे के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति, दो सिपाही हिरासत में