मुहम्मदाबाद: उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देशभर में चर्चित माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात मौत हो गई। जिसके बाद अब मुख्तार का शव शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तर प्रदेश के मुहम्मदाबाद के कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक यानि दफन कर दिया गया। मुख्तार की कब्र उसके पिता सुभानउल्ला अंसारी और मां बेगम राबिया खातून की कब्र के पास ही खोदी गई थी। मुख्तार के जनाजे में उत्तर प्रदेश के कई लोग जमा हुए जिससे वहां काफी भीड़ देखने को मिली।
बेटे ने दिया पिता के मूछों पर ताव
आपको बता दें कब्रिस्तान में सिर्फ परिवार के लोगों को ही जाने की अनुमति थी। मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक करने से पहले उसके बेटे उमर अंसारी ने आखिरी बार नम आंखों के साथ अपने पिता की मूछों पर ताव दिया। लोग बड़ी संख्या मे कब्रिस्तान के बाहर जुट गए थे। कुछ ही देर में हालात ऐसे हो गए कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मुख्तार के परिवार को लोगों से शांत रहने की अपील करनी पड़ी। आखिर में सुबह 11 से 11:30 के बीच मुख्तार को दफ्ना दिया गया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मुख्तार के बेटे उमर ने खुद माइक लेकर लोगों से पीछे हटने की अपील की, कब्रिस्तान के अंदर सिर्फ परिवार को जाने की अनुमति दी गई थी। लोग दीवार फांदने की भी कोशिश कर रहे थे। कब्रिस्तान के बाहर भारी भीड़ जुट गई , जो नारे लगा रही थी।