Saturday, September 23, 2023
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP: संक्रमण की चेन तोड़ने को आगे आए Lucknow के व्यापारी, खुद...

UP: संक्रमण की चेन तोड़ने को आगे आए Lucknow के व्यापारी, खुद लगाया लॉकडाउन

लखनऊ: राजधानी लखनऊ Lucknow में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कारोबारी खुद आगे आए हैं। नुकसान की परवाह न करते हुए इन्होंने इलाकेवार अपने यहां तीन से आठ दिन तक बंदी की घोषणा की है। जिसमें अमीनाबाद में सराफा बाजार लगभग बंद रहा। वहीं, अमीनाबाद बाजार रविवार तक बंद रहेगा। लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार की स्वैच्छिक बंदी की जा सकती है। स्थानीय स्तर पर सभी बाजारों के अध्यक्ष और महामंत्री यह तय कर लें। हालांकि, बाजार बंद करते समय ध्यान रखें कि दवाएं व अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति न प्रभावित हो।

चौक का सराफा, चिकन व्यापार गुरुवार से शनिवार तक पूर्णतया बंद रहेगा। यह जानकारी अध्यक्ष कैलाश चंद्र जैन व महामंत्री विनोद माहेश्वरी ने दी। वहीं, लखनवी चिकनकारी हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने शनिवार तक बंदी की घोषणा की है। लखनऊ इलेक्ट्रिक मर्चेंट्स एंड कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन लेमका ने पांच दिन की बंदी की घोषणा की है। अध्यक्ष पराग गर्ग और एसोसिएशन ने 15 से 22 अप्रैल तक बंदी का फैसला लिया है। लखनऊ lucknow सराफा ने स्वैच्छिक बंदी की घोषणा मंगलवार को ही कर दी थी,वहीं, हालात देखने के बाद तय होगा कि 23 से बाजार खुलेगा या नहीं। उत्तर प्रदेश कपड़ा बाजार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष अशोक मोतियानी व महामंत्री अनिल बजाज ने कहा कि कपड़ा बाजार को लेकर कारोबारियों की सहमति के बाद बंदी का फैसला होगा।

यह भी पढ़े: http://Maha Kumbh: तीसरे शाही स्नान पर 1300 लोग हुए संक्रमित,14 लाख ने लगाई डुबकी

Download Android App

RELATED ARTICLES

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित वीडियो एड

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular