Saturday, February 8, 2025
Homeउत्तराखंडMaha Kumbh: तीसरे शाही स्नान पर 1300 लोग हुए संक्रमित,14 लाख ने...

Maha Kumbh: तीसरे शाही स्नान पर 1300 लोग हुए संक्रमित,14 लाख ने लगाई डुबकी

देहरादून: हरिद्वार महाकुंभ Maha Kumbh में मेष संक्रांति के शाही स्नान के साथ संन्यासियों का कुंभ भी पूरा हो गया। वहीं, एक संत ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को मेला प्रशासन की ओर से दी गई सुविधाएं वापस लेने का आग्रह किया है। गुरुवार से कई संन्यासी छावनियां छोड़ना शुरू कर देंगे। वहीं, कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रसार के बीच कुंभ समापन की अटकलें भी तेज होने लगी हैं।

एक अप्रैल से कुंभ अधिसचूना जारी है और अवधि 30 अप्रैल तक है। इस बीच कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। भीड़ बढ़ने के साथ संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मेष संक्रांति का शाही स्नान कुंभ Maha Kumbh का सबसे बड़ा स्नान सकुशल संपन्न हो गया है। अब रामनवमी और 27 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा का शाही स्नान होना है। 27 को चैत्र पूर्णिमा स्नान में सिर्फ बैरागी स्नान करते हैं।

यह भी पढ़े: https://राजधानी Dehradun में शुक्रवार से सख्ती से लागू होंगे कोविड सुरक्षा के नियम

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular