लखनऊ: यूपी (UP) की योगी सरकार दूसरी बार सत्ता में आने के बाद से लगातार अपने वादों को पूरा कर रही है और नई योजनाएं भी शुरू कर रही है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार अब लोक कल्याण संकल्प पत्र में श्रमिकों से किए गए वादे को जल्द पूरा करने की तैयारी कर रही है। इसके तहत मजदूरों की बेटियों की शादी में अब प्रदेश (UP) की योगी सरकार एक लाख रुपये का शगुन देगी। वहीं सामूहिक विवाहों में होने वाली शादियों में शगुन की राशि इससे ज्यादा होगी।
आपको बता दें कि श्रम विभाग अब तक बोर्ड में पंजीकृत मजदूरों की बेटियों को कन्या विवाह सहायता योजना के तहत दो तरह से अनुदान देता रहा है। एकल विवाह के मामले में 55,000 रुपये का अनुदान दिया जाता है। जबकि सामूहिक विवाह में शादी करने पर यह राशि 65 हजार रुपये हो जाती है। सामूहिक विवाह को प्रोत्साहित करने के लिए दूल्हा-दुल्हन की पोशाक के नाम पर 10,000 रुपये और अन्य व्यवस्थाओं के लिए 7,000 रुपये दिए जाते हैं। इस तरह अब तक सामूहिक विवाह में होने वाली हर शादी पर सरकार 82 हजार रुपये खर्च करती है।
यह भी पढ़े: प्रयागराज की एथलीट काजल निषाद को CM योगी ने किया सम्मानित, हर मदद का दिया भरोसा