लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना (COVID-19) मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 1600 के पार पहुंच गया है। वहीं अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच यूपी सरकार की नजर एक खास बदलाव पर टिक गई है। दरअसल प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि अब तक यूपी के 57 जिलों में 1604 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। 1374 एक्टिव इंफेक्शन हैं, 206 मरीज पूरी तरह उपचारित होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं।
प्रमुख सचिव ने कहा कि आपने देखा होगा कि पिछले कई दिनों से थ्री डिजिट यानी 100 से ज्यादा की संख्या में केस बढ़ रहे थे। लेकिन अब टू डिजिट में केस आ रहे हैं। ये नया ट्रेंड पिछले 2-3 दिनों में देखने में आया है। अब कोरोना संक्रमित केस बढ़ने की दर प्रतिदिन 100 से कम हुई है। कल शाम से अब तक 1510 से 1604 केस हुए हैं। ये 94 केस सिर्फ 13 जिले से आए हैं। इनमें भी 80 केस सिर्फ 5 जिलों से हैं। इनमें कानपुर, सहारनपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मुरादाबाद शामिल हैं। बाकी 14 केस 8 जिलों से रिपोर्ट हुए हैं। उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट बनाकर कंटेनमेंट की स्ट्रैटजी का लाभ मिलता दिख रहा है।
यही नहीं खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लगातार सभी जिलों के प्रशासनिक, पुलिस स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे है और हर जिले की सीलसिले वार रिपोर्ट भी ले रहे है। हालाँकि सरकार कोरोना संक्रमण के खिलाफ हर तरह से मुस्तैदी दिखा रही है।
कोरोना वायरस के संबंध में अपर मुख्य सचिव, गृह व सूचना एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य की प्रेसवार्ता… https://t.co/FqQm05qZLL
— Government of UP (@UPGovt) April 24, 2020