Tuesday, February 11, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअमनमणि द्वारा लॉकडाउन के उल्लंघन को तूल पकड़ता देख योगी सरकार ने...

अमनमणि द्वारा लॉकडाउन के उल्लंघन को तूल पकड़ता देख योगी सरकार ने पल्ला झाड़ा

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विवादित विधायक अमनमणि त्रिपाठी (Aman Mani Tripathi) की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती नज़र आ रही हैं। जहां एक तरफ पूरे देश में कोरोना के चलते लॉकडाउन (Lock down) है वही दूसरी तरफ यूपी के निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी (Aman Mani Tripathi) सहित 12 लोगों को बदरीनाथ और केदारनाथ जाने के लिए पास जारी किया गया था, लेकिन इन्हें चमोली जिले के बॉर्डर से बदरीनाथ के कपाट न खुलने का हवाला देते हुए वापस लौटा दिया गया था। इसके साथ ही अमनमणि पर लॉकडाउन (Lock down) के उल्लंघन के मामले में उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand police) द्वारा विभिन्न धाराओं में तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं इस पूरे मामले में यूपी सरकार ने भी पल्ला झाड़ लिया है। उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से स्पष्टीकरण दिया गया है कि अमनमणि त्रिपाठी (Aman Mani Tripathi) को उत्तराखंड जाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ या राज्य सरकार द्वारा अधिकृत नहीं किया गया था। विधायक अमनमणि त्रिपाठी अपने कृत्यों के लिए स्वयं उत्तरदायी हैं।

 

यह भी पड़े: https://लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर यूपी के विधायक पर उत्तराखंड में मुकदमा दर्ज़

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular