लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कैबिनेट में कोरोना ने मंत्रियों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। कोरोना के चलते दो कैबिनेट मंत्रियों को खोने के बाद अब योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के सहित कैबिनेट मंत्री सतीश महाना भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। शनिवार को आई उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जिसकी जानकारी खुद सतीश महाना ने ट्वीट कर दी है।
कोविड के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर कल मैंने टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है।
मेरा निवेदन है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया अपनी जाँच करवा लें।— Satish Mahana (@Satishmahanaup) August 29, 2020
आपको बता दें पिछले दिनों प्रदेश सरकार के कई मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। यही नहीं कोरोना की चपेट में कई सांसद भी है। इनमें लखनऊ से मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर, बाराबंकी सांसद और जगदंबिका पाल कोरोना पॉजिटिव हैं।
यह भी पढ़े:http://उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत सहित उनके बेटे विकास कोरोना पॉजिटिव