उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत सहित उनके बेटे विकास कोरोना पॉजिटिव

देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कोरोना पॉजिटिव। यही नहीं प्रदेश अध्यक्ष के घर में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। बंशीधर भगत के बेटे व बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास भगत कोरोना पॉजिटिव हैं, जिसके बाद उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि देहरादून से लौटने के बाद विकास को बुखार की शिकायत थी, इसके बाद उनकी कोरोना जांच हुई, जिसमें विकास कोरोना पॉजिटिव पाए गए ।

आपको बता दे की बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की भी तबियत ठीक नहीं है। उन्हें भी हल्का बुखार है और वो देहरादून के अपने आधिकारिक आवास में आइसोलेट हैं। साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी कहा है की इस हफ्ते जो भी उनके संपर्क में आया हो वो खुद को होम आइसोलेट कर ले।

 पिछले हफ्ते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने देहरादून स्थित आधिकारिक आवास में 21 अगस्त को गृह प्रवेश था। इसी में शामिल होने के लिए विकास देहरादून गए थे। लेकिन 26 अगस्त को हल्द्वानी लौटने के बाद उन्हें हल्का बुखार महसूस हुआ। विकास देहरादून में कई सारे नेताओं से मिले हैं। ऐसे में उन सभी लोगो पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है जो इस कार्यकर्म में शामिल हुए थे।

यह भी पढ़े:https://पाकिस्तानी हैकरों ने की केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी की निजी वेबसाइट हैक