देहरादून: कोरोना वायरस जैसी महामारी ने वर्तमान की राजनीति को भी नए चश्मे से देखने के लिए प्रेरित किया है। जिसके चलते राजनीतिक परिवेश में भी काफी बदलाव आया है इसी बदलाव का नाम है वर्चुअल संवाद (बैठक) या वर्चुअल रैली और राजनीतिक पटल पर इसकी शुरुआत भारतीय जनता पार्टी ने अपनी वर्चुअल रैली के ज़रिए बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को एक समय पर एक जगह बिना सोशल डिस्टनसिंग भंग किये कर दी है।
बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल ने न्यूज़ ट्रेंड्ज़ से बात करते हुए बताया कि किस तरह इन वर्चुअल रैली के माध्यम से पार्टी का सबसे उच्चतम स्तर पर बैठे नेता बूथ लेवल के कार्यकर्ता से बड़ी आसानी से संवाद स्थापित करता है।
अनिल गोयल ने न्यूज़ ट्रेंड्ज़ से न सिर्फ वर्चुअल संवाद, राजनीती बल्कि हर मुद्दे पर खुल कर बात की। जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पर पूरा वीडियो देखे।