देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना ने विस्फोटक रूप ले लिया है। जिस तेजी से देश मे कोरोना वायरस संक्रमण अपने पैर पसार रहा है । ठीक उसी राह पर उत्तराखंड भी चल पड़ा है । कम्युनिटी ट्रांसफर ने सही मायनों में अब अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है।
आज स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार
उत्तराखंड में कोरोना के सबसे अधिक 451 पॉजिटिव केस सामने आये है। जिनमे हरिद्वार में सबसे ज़्यादा 204 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है । वही दूसरे नंबर पर उद्यम सिंह नगर है जहाँ कोरोना के 98 केस मिले है। इसके बाद नैनीताल जिले से 73 केस मिले है। वही राजधानी देहरादून से आज 43 कोरोना पॉजिटिव केस मिले है।
इसी के साथ उत्तराखंड में अब कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 5300 पर पहुंच गया है। इसमें एक्टिव केस की संख्या 1856 है। कोरोना से ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 3349 है। तो वही अब तक कोरोना से 57 लोगो की मौत हो चुकी है।