Monday, March 17, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडBreaking: उत्तराखंड शासन में चली तबादला एक्सप्रेस, देखें लिस्ट

Breaking: उत्तराखंड शासन में चली तबादला एक्सप्रेस, देखें लिस्ट

देहरादून: Breaking उत्तराखंड में चली तबादले एक्सप्रेस 24 आईएएस 4 पीसीएस और 2 सचिवालय संवर्ग अफसरों को दूसरे स्थान पर भेजा गया ।

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को कमिश्नर समाज कल्याण बनाया गया।

आईएएस आरके सुधांशु से हटाई गई खनन की जिम्मेदारी।

प्रमुख सचिव निर्माण ग्रामीण निर्माण की जिम्मेदारी।

आईएएस एलएल फ़ेनयी को सचिव सैनिक कल्याण।

आईएएस मीनाक्षीसुंदरम को सचिव खनन की जिम्मेदारी शैलेश बगोली से परिवहन हटाया गया।

डी सेंथिल पांडियन को दी गई सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन की जिम्मेदारी।

नितेश कुमार झा से हटाया गया सचिव सिंचाई एवं लघु सिंचाई।

आईएएस पंकज कुमार पांडे को डीजी चिकित्सा शिक्षा।

आईएएस रंजीत सिन्हा से कौशल विकास हटा कर दी गई सचिव परिवहन की जिम्मेदारी।

एस ए मुरुगेशन को सचिव सिंचाई एवं लघु सिंचाई की जिम्मेदारी।

आईएएस बृजेश कुमार संत को डायरेक्टर खनन ।

आईएएस चंद्रेश कुमार यादव को कमिश्नर सचिव राजस्व परिषद उत्तराखंड।

डॉक्टर वी षणमुगम को सचिव प्रभारी नियोजन तथा डायरेक्टर ऑडिट।

नीरज खैरवाल को निदेशक उरेडा।

सुरेंद्र नारायण पाल को सचिव प्रभारी आवास आयुक्त आवास तथा अपर मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण।

आईएएस विनोद कुमार सुमन से हटाया गया सचिव प्रभारी आवास आयुक्त एवं अपर मुख्य प्रशासक, नगर विकास प्राधिकरण।

आईएएस संविन बंसल को दी गई अपर सचिव उद्योग एमडी औद्योगिक विकास सिडकुल की जिम्मेदारी।

आईएएस युगल किशोर पंत अपर सचिव पर्यटन एवं धर्मस्व।

रणबीर सिंह चौहान से हटाया गया पर सचिव परिवहन एवं डीजी परिवहन निगम।

आईएएस अहमद इकबाल से हटाया गया निदेशक ऑडिट का चार्ज।

श्रीमती सोनीका को डायरेक्टर एनआरएचएम।

आशीष कुमार चौहान को डीजी परिवहन निगम वंदना सिंह को दी गई निबंधक सहकारिता की जिम्मेदारी।

PCS

मेहरबान सिंह बिष्ट से अपर सचिव खनन हटाकर दी गई अपर सचिव सचिव तथा लघु सिंचाई की जिम्मेदारी।

झरना कमठान से हटाया गया सचिव उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग।

आलोक कुमार पांडे को दी गई सचिव उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण।

सचिवालय संवर्ग से प्रदीप कुमार रावत को दी गई अपर सचिव मुख्यमंत्री का चार्ज।

और मदन मोहन सेमवाल को अपर सचिव मुख्यमंत्री पदभार।

 

यह भी पढ़े: https://बूथ स्तर तक आयोजित होंगे स्थापना दिवस के कार्यक्रम: Madan Kaushik

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular