देहरादून: जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में आइईडी ब्लास्ट में शहीद हुए मेजर चित्रेश बिष्ट की दूसरी बरसी पर उनके साहस और बलिदान को याद किया गया। शहीद के नेहरू कॉलोनी स्थित आवास में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न राजनीतिक पाॢटयों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।वही प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM) पुष्कर सिंह धामी ने शहीद के घर पहुँचकर श्रद्धा सुमन अर्पित की । मुख्यमंत्री (CM) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने उत्तराखंड को सैन्य धाम बनाने की कवायद शुरू की उसी में सभी शहीदों के आंगन से मिट्टी लेकर सैन्य धाम बनाया जाएगा वही आज शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट की दूसरी बरसी पर उनको याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए BCCI को सरकार की मंजूरी का इंतजार, फिर से हो सकती है सीरीज