उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। ऐसे में आज मिले 71 नए कोरोना पॉजिटिव केस ने प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी है। आज शाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गये हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में अभी तक 3608 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है । वही स्वस्थ हुए मरीज़ों की संख्या 2856 है। उत्तराखंड में कोरोना से हुई मौतों की बात करे तो यह आंकड़ा 49 पर पहुंच गया है। भले ही उत्तराखंड में रिकवरी रेट अन्य राज्यो के मुकाबले काफी बेहतर है लेकिन उत्तराखंड में कोरोना इस वक़्त कम्युनिटी ट्रांसमिशन की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में सोशल डिस्टनसिंग के साथ सावधानी बरतना बेहद ज़रूरी हो गया है।