देहरादून: Coronavirus उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव केस की संख्या ने एक बार फिर तेज़ी पकड़ ली है। यहां पिछले हफ्ते से कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या में तेजी से इजाफा देखा जा रहा है। अभी तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 92 सामने आ चुके है। आज सामने आया कोरोना पॉजिटिव केस उत्तराखंड के ऋषिकेश से है।
ऋषिकेश के रहने वाले 27 साल के युवक में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि युवक 2 दिन पहले मुंबई से लौटा है। युवक आशुतोष नगर ऋषिकेश का रहने वाला है युवक मुंबई में काम करता है और बीते शुक्रवार को अपने घर लौटा युवक को एहतियातन स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा होम क्वॉरेंटाइन पर रखा गया था। शनिवार को युवक की जांच और सैंपल लिया गया। बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात एम्स ऋषिकेश में युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई ह।
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बाहर से आए हुए प्रवासियों में लगातार कोरोनावायरस संक्रमण पाया जा रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं डर इस बात का है कि उत्तराखंड के पहाड़ों में भी कोरोना वायरस पहुंच गया है। तेज़ी से बढ़ते कोरोना केस ने प्रदेश सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है।
प्रदेश में कोरोना मरीज़ों की कुल संख्या 92* वही जिसमे से 51 कोरोना मरीज हो चुके हैं स्वस्थ्य, 40 मरीज एक्टिव*
उत्तराखंड में ज़िलेवार मरीजों का आंकड़ा
- देहरादून में कोरोना मरीज- 45
- नैनीताल में कोरोना मरीज- 15
- उधमसिंहनगर मेंकोरोना मरीज- 20
- हरिद्वार में कोरोना मरीज- 7
- अल्मोड़ा में कोरोना मरीज- 2
- पौड़ी में कोरोना मरीजों- 2
- उत्तरकाशी में कोरोना मरीज- 1