Friday, February 7, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का आकड़ा पहुंचा 2278 पर: आज मिले सर्वाधिक...

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का आकड़ा पहुंचा 2278 पर: आज मिले सर्वाधिक नए केस

उत्तराखंड में मिले कोरोना के 101 नए केस आकड़ा बढ़कर हुआ 2278

देहरदून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण ने अभी तक का रिकॉर्ड तोड़ते हुए आज सर्वाधिक कोरोना के नए पॉजिटिव केस सामने आये है। अनलॉक के फेज 1 में मिली छूट के बाद यहाँ कोरोना मरीज़ो की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। आज उत्तराखंड स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किये गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना के 101 नए केस सामने आये है।

https://newstrendz.co.in/dainik-rashifal/daily-horoscope-with-astro-rajeev-agarwal-on-news-trendz-6/

आज आये नए केसो में देहरादून में 33, टिहरी में 24, उधमसिंह नगर में 12, उत्तरकाशी में 12, अल्मोड़ा में 06, चमोली में 07 ,हरिद्वार में 01, पौड़ी में 02, रुद्रप्रयाग में 04 केस सामने आये है। वही 27 लोगो की अब तक कोरोना के चलते मौत हो चुकी है। आज मिले कोरोना के इन 101 नए केसो के बाद उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 2278 पर पहुंच गया है।

corona virus

यह भी पढ़े: https://वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री ने लॉन्च कि ‘गरीब कल्याण रोजगार योजना

 

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular