देहरादून: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में मैराथन बैठकों का दौर शुरू

देहरादून: भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को देहरादून पहुंचे हैं। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी की मन की बात सुनने के बाद मैराथन बैठकों का दौर शुरू हो गया। विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिहाज से उनका यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

BJP

नड्डा गढ़वाल मंडल की 41 विधानसभा सीटों पर भाजपा (0BJP) का दमखम परखेंगे। पार्टी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार के मुताबिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रवास की तैयारी पूरी कर ली गई है। नड्डा राजपुर रोड स्थित एक होटल में बैठकें शुरू करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, नड्डा एक-एक विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की चुनावी तैयारी और विधायक की स्थिति की जानकारी लेंगे। मैराथन बैठकों का यह दौर करीब पांच से छह घंटे चलेगा।

यह भी पढ़े: अमित शाह ने कहा योगी के शासन में सभी गुंडे उत्तर प्रदेश से भाग गए हैं