देहरादून: देशभर में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण से उत्तराखंड भी अछूता नहीं है। संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसकी वजह से देहरादून Dehradun में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। त्योहारी सीजन में कर्फ्यू के समय में थोड़ी सी ढील दी गई है। रमज़ान और नवरात्र की वजह से देहरादून में नाइट कर्फ्यू को साढ़े दस बजे से लागू किया गया है। शादी विवाह और रमजान, नवरात्रि की वजह से ये फैसला लिया गया है।
सीएम तीरथ सिंह रावत ने आज नाइट कर्फ्यू के समय में थोड़ा सा बदलाव का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि, रमजान और शादी समारोह को देखते हुए देहरादून Dehradun में नाइट कर्फ्यू को रात 10 बजे की बजाय साढ़े दस बजे करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा को देखते हुए आधे घंटे की एक्स्ट्रा ढील दी गई है।
यही नहीं सीएम तीरथ सिंह रावत ने जनता से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की। इसके साथ ही सभी जिलों के अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को नियमों का पालन कराने के भी निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़े: http://Breaking: सीएम कार्यालय के कई अफसर कोरोना संक्रमित, CM Yogi ने खुद को किया आइसोलेट