देहरादून: उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत CM TSR अब महंगी बुलेट प्रूफ गाड़ी की जगह अब सादा इनोवा कार में सफर करेंगे। उन्होंने खुद ये फैसला लिया है कि वह अब 70 लाख की कीमत वाली बुलेट प्रूफ फॉर्च्युनर कार में सफर नहीं करेंगे। उनका कहना है कि उन कार के शीशे नहीं खुलते हैं, जिसकी वजह से उन्हें आम जनता का अभिवादन करने में काफी परेशानी होती है।
सिक्योरिटी की वजह से उत्तराखंड के सीएम के लिए फॉर्च्युनर कार सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के समय में खरीदी गई थी। इस गाड़ी के शीशे हमेशा बंद रहते हैं। सीएम तीरथ सिंह रावत CM TSR को ये बात बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं। उनका कहना है कि वह आम जनता का अभिवादन नहीं कर पाते हैं। इसीलिए उन्होंने उस गाड़ी को छोड़कर सादा इनोवा कार में सफर करने का फैसला लिया है।