देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) के गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 15 मई से खुलने पाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। मंदिर के कपाट खुलने से पहले 14 मई को मुखबा गांव से सुबह 11.45 पर गंगा मां की डोला उत्सव गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगा। मंदिर के कपाट खोलने के लिए खास महूर्त निकाला गया है।
गंगोत्री धाम (Gangotri Dham) के कपाट फिर से खोले जाने से पहले इसे लेकर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। 23 मई को डीएम मयूर दीक्षित ने तैयारियों के लेकर जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मंदिर के कपाट खुलने से पहले सुरक्षा चाक-चौबंद किए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने स्नान घाटों का भी निरीक्षण किया।