Sunday, December 1, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडमसूरी एबीएस अकादमी पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, प्रशिक्षु अधिकारियों से किया...

मसूरी एबीएस अकादमी पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, प्रशिक्षु अधिकारियों से किया संवाद

केंद्रीय गृह मंंत्री अमित शाह मसूरी दौरे पर रहे, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी में प्रशिक्षु अधिकारियों को किया संबोधित

देहरादूनः गृह मंत्री अमित शाह एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे रहे. वे दोपहर करीब 12 बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. गृह मंत्री अमित शाह एयरपोर्ट से सीधे लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी (LBSNAA) के लिए रवाना हुए. जहां उन्होंने अकादमी में भारतीय लोक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों से संवाद किया.

अपने एक दिवसीय दौरे को लेकर गृह मंत्री अमित शाह वायु सेना के विशेष विमान से उत्तराखंड के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. जहां सीएम पुष्कर सिंह धामी, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत तमाम दिग्गजों ने एयरपोर्ट पर स्वागत सत्कार किया. जिसके बाद अमित शाह एलबीएसएमएए मसूरी के लिए रवाना हुए.

वहीं, मसूरी एलबीएसएनएए पहुंचकर उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने जनसेवा की भावना का संचार करके हमारे प्रशासनिक ढांचे को नई ताकत दी. इसके बाद वे 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के अधिकारी प्रशिक्षुओं (ओटी) के समापन कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उन्होंने भारतीय लोक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों से संवाद किया.

वहीं, शाम के समय वे दिल्ली के लिए वापस रवाना हो गए. गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस महकमा और जांच एजेंसियां अलर्ट पर रही. मसूरी एलबीएसएनएए को छावनी में तब्दील किया गया था. सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, आपातकालीन सेवाएं मुस्तैद नजर आई. इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई थी.

एनएसयूआई ने किया विरोध: देहरादून में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह के दौरे का विरोध किया. कार्यकर्ता कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में एकत्रित हुए. कार्यकर्ताओं की गृह मंत्री के उत्तराखंड आगमन के विरोध में काले गुब्बारे हवा में उड़ाने की योजना थी, लेकिन जैसे ही कार्यकर्ता कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय के बाहर पहुंचे. पहले से मौजूद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को ऐसा करने से रोक दिया. पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और पुलिस लाइन भेजा.

 

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular