देहरादूनः आज यानी 28 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक़ दिवसीय उत्तराखंड दौरा है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अमित शाह को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में आयोजित कार्यक्रम के लिए रवाना हुए है। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एलबीएस अकादमी के 99 फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को संबोधित करेंगे। वहीं, इस कार्यक्रम के पश्चात अमित शाह करीब शाम 4 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री के उत्तराखंड दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
बता दें कि धामी के साथ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, डॉ. धन सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, देहरादून के निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने भी अमित शाह का स्वागत किया।
Amit Shah reached Jolly Grant Airport,
CM Dhami welcomed him by presenting a bouquet of flowers,
Jolly Grant Airport,
Union Home Minister Amit Shah reached Jolly Grant Airport