देहरादून: देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) अब और भी सख्त हो गयी है। राजधानी देहरादून में जहां पुलिसकर्मी 24 घंटे ड्यूटी तो दे ही रहे है साथ ही आम जनता को लगातार जागरूक करते हुए घरों में रहने की अपील भी कर रहे है। ऐसे में नियमों को न मानने वालों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस एक्शन मोड पर आ गयी है।
शहर में लॉक डाउन के चलते नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंंजा कसते हुए 9 अप्रैल को प्रदेश में कुल 69 अभियोग उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) द्वारा पंजीकृत किये गये, जिसमे 257 अभियुक्तों को गिरिफ्तार किया गया। वही प्रदेश में अब तक कुल 1155 अभियोगों 4692 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इनके साथ ही अभी तक एमवी एक्ट के अंतर्गत कुल 13768 वाहनों के चालान, 3637 वाहन सीज एवं 64.06 लाख रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया है।