नैनीताल: क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए अगर आप देहरादून, मसूरी या नैनीताल आने का प्लान बना रहे हैं तो उस पर दोबारा विचार कर लें। उत्तराखंड हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र देहरादून, मसूरी और नैनीताल में क्रिसमस व 31 दिसम्बर को होने वाले सभी आयोजनों पर रोक लगाने को कहा है। इसी के साथ हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देशित करते हुए नैनीताल में क्रिसमस व 31 दिसम्बर को रात 8 बजे से सुबह 10 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगाने को भी कहा है। हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से क्रिसमस व 31 दिस्मबर की पार्टीयो को रोकने के लिए उठाये जा रहे कदमो की भी जानकारी मांगी है।
Uttarakhand High Court seeks state govt’s response on steps taken to ensure that gatherings don’t take place on Christmas & New Year eve in Dehradun, Nainital & Masoorie; directs govt to impose night curfew in Nanital on Christmas and Dec 31.
— ANI (@ANI) December 24, 2020