देहरादून: त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राजभवन में प्रेसवार्ता की। इस्तीफे की सूचना खुद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया को दी।त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा मुझे जितना मौका मिला मैंने उसमे अच्छा काम किया। उन्होंने कहा यह पार्टी का सामूहिक फ़ैसला है। इस्तीफे के कारण को ले कर जब पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने पत्रकारों को कहा की इसके जवाब के लिए आपको दिल्ली जाना पड़ेगा और प्रेसवार्ता समाप्त कर के वह चले गए।