देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह (CM TSR) रावत कोरोना संक्रमण से ठीक से होने के बाद अब अपने कार्यालय पर वापसी की है। देहरादून कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय से सरकारी कार्य करना शुरू कर दिया है। बुधवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने कैंप कार्यालय में पूजा अर्चना कर कामकाज की शुरुआत की। काफी समय से सीएम तीरथ सिंह होम आइसोलेशन में थे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही रूबरू कर पा रहे थे। सियासी माहौल में यह आशंका जताई जा रही हैं कि मुख्यमंत्री उपचुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि सरकार का कार्यकाल खत्म होने के चंद महीने पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। इससे उन्हें लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं देना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने सभी आशंकाओं पर विराम लगाते हुए कहा कि सल्ट का चुनाव है भाजपा भारी मतों से जीतेगी।
ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में लगी आग के चलते वन विभाग कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। स्थानीय और ग्रामीणों को बचाव के कीट दिए जाए। इसके अलावा न्याय पंचायत का सहयोग लेने का आदेश है। गृह मंत्री एक घंटे में वनाग्नि रोकने के लिए दो चॉपर दे रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रति मुख्यमंत्री (CM TSR) चिंतित तो है मगर लॉकडाउन की नौबत नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी नौबत नहीं आने दी जाएगी कि लॉकडाउन करना पड़े। जिन स्थानों में मामले बढ़ेंगे वहां कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे।
यह भी पढ़े: http://RRB Group D: जल्द होगा 1 लाख से ज्यादा पदों पर होने वाली ग्रुप डी परीक्षा की तारीख का ऐलान