देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, जहां एक तरफ सरकार कोरोना वायरस से लड़ कर स्वस्थ हो रहे मरीजों के केस सामने आने से निश्चिंत हो रही है। वही दूसरी तरफ हर दिन मिल रहे कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव केस ने सरकार की दिक्कत बढ़ा दी है। आज स्वास्थ्य विभाग कि तरफ से जारी किये गए हेल्थ बुलेटिन में 2 नए कोरोना केस की पुष्टि हुई है। आज मिले दोनों ही कोरोना पोस्टिव केस जिला उधम सिंह नगर से है।
हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा था कि दूसरे चरण के लॉक डाउन की अवधी पूरी होने के बाद उत्तराखंड के कई जिलों को पुनः पहले की तरफ सामान्य गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी। हालाँकि रेड जोन के शहरों को अभी छूट नहीं दी जाएगी। जिसमे देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल शहर भी शामिल है। यहां से लगातार कोरोना के केस सामने आ रहे है।
उत्तराखंड (Uttarakhand) के 3 जिलों के हॉटस्पॉट/कंटेनमेंट जोन एरिया : उत्तराखंड के तीन जिलों को कंटेनमेंट घोषित किया गया है। जिसमे देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल शामिल है।
देहरादून के कंटेनमेंट एरिया: यहां करीब 7 ऐसे एरिया है, जिन्हे हॉटस्पॉट/कंटेनमेंट जोन में रखा गया है। इसमें भगत सिंह कॉलोनी, कारगी ग्रांट-पटेल नगर, झाबरवाला-डोईवाला, केशवपूरी बस्ती-डोईवाला, मुस्लिम कॉलोनी-सदर तहसील, आज़ाद नगर कॉलोनी (ISBT), बीस बीघा कॉलोनी-ऋषिकेश।
हरिद्वार के कंटेनमेंट एरिया:
गन्दीकाथा-हरिद्वार, ज्वालापुर-हरिद्वार, पनियाला-रूड़की, नगला इमिरती-रुड़की, मलकपुरा-नारसन, मानकमाजरा-भगवानपुर, बदरपुर-लक्सर।
नैनीताल के कंटेनमेंट एरिया: बनफूलपुरा-हल्द्वानी
यह भी पड़े: https://मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने (COVID-19) पी.सी.आर टेस्टिंग लैब का लोकार्पण किया