देहरादून: कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने ऑनलाइन माध्यम से वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में (COVID-19) पी.सी.आर टेस्टिंग लैब का लोकार्पण किया। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्टिंग लैब से पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली एवं टिहरी जनपदों के लोगों के सैंपल लेने में आसानी होगी। अल्मोड़ा एवं हरिद्वार में भी जल्द टेस्टिंग लैब बनाई जाएगी। अब प्रदेश में कोरोना के सैंपल लेने में और तेजी आएगी। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन 100 से अधिक सैंपलों की टेस्टिंग होगी। मुख्यमंत्री ने कहा इस वैश्विक महामारी में हमें सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए 24 घंटे कार्यरत हमारे कोरोना वारियर्स की कड़ी मेहनत के चलते हम जल्द ही कोरोना को हराने में सफल होंगे।
यह भी पढ़े: http://कोरोना वायरस के संबंध में अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की प्रेसवार्ता