Friday, October 11, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeसिनेमाझारखंड के शूटिंग चैंपियन को सोनू सूद देंगे राइफल: बोले आप मैडल...

झारखंड के शूटिंग चैंपियन को सोनू सूद देंगे राइफल: बोले आप मैडल देना

मुंबई: कोरोना काल से ही देश के लोगो की मदद कर रहे अभिनेता सोनू सूद ( sonu sood) एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में आये है इस बार सोनू सूद एक खिलाडी की मदद के लिए सामने आये है। अभिनेता सोनू सूद झारखंड के धनबाद की रहने वाली शूटिंग चैंपियन कोनिका लायक की मदद करने का आश्वासन दिया हैं। कोनिका के पास प्रैक्टिस के लिए राइफल नहीं है। इस कारण वह प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पाती है। लेकिन अब सोनू सूद जर्मनी से राइफल (Rifle) मंगाकर कोनिका को देंगे। इसकी जानकारी अभिनेता ने ट्वीट कर कोनिका को दी।


सोनू सूद sonu sood ने लिखा,’में आपको राइफल दूंगा. और आप देश को मेडल देना। आपकी राइफल आप तक पहुंच जाएगी’ कोनिका के मुताबिक सोनू सूद ने उससे फोन पर बात भी की। और जल्द राइफल देने का भरोसा दिलाया। हालांकि इस खबर के बाद धनबाद के कई लोग कोनिका को आर्थिक मदद देने आगे आए हैं. अब तक 1 लाख 80 हजार रुपये कोनिका के पास जमा हो गये हैं।

यह भी पढ़े:http://Uttarakhand: तीरथ के कैबिनेट में हुआ विस्तार: इन मंत्रियों ने ली शपथ

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular