देहरादून: उत्तराखंड (uttarakhand) के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कैबिनेट का विस्तार शुक्रवार शाम पांच बजे हो गया। इस दौरान 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली । सीएम तीरथ सिंह रावत के मंत्रिमंडल में सतपाल महाराज, यशपाल आर्या,रेखा आर्या, गणेश जोशी, बिशन सिंह चुफाल, बंशीधार भगत, स्वामी यतीश्वरनंद, अरविंद पांडेय, सुबोध उनियाल, धन सिंह रावत, हरक सिंह रावत आदि को शामिल है। इससे पहले त्रिवेंद्र सरकार में सबसे ज्यादा पावरफुल मंत्री रहे मदन कौशिश की छुट्टी हो गई है। शाम सात बजे से कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी यह बैठक सचिवालय में होनी है। आज हुए मंत्री मंत्रिमंडल में चार नए चेहरों को शामिल किया गया है।